सियोल, प्योंगयांग सैन्य-स्तरीय वार्ता पर सहमत

दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के प्रयास के तहत 14 जून को सैन्य स्तर की वार्ता आयोजित करने पर सहमति जताई है;

Update: 2018-06-01 21:45 GMT

सियोल। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के प्रयास के तहत 14 जून को सैन्य स्तर की वार्ता आयोजित करने पर सहमति जताई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह समझौता पनमुनजोम घोषणापत्र को लागू कराने के लिए दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की पनमुनजोम के सीमावर्ती गांव में वार्ता के बाद हुआ है। इस घोषणापत्र पर दोनों देशों के नेताओं ने 27 अप्रैल को अपनी बैठक के दौरान हस्ताक्षर किए थे।

दोनों नेताओं ने 1950-53 कोरियाई युद्ध के दौरान बिछड़े परिवारों को दोबारा मिलवाने के लिए 22 जून को रेडक्रॉस बैठक आयोजित करवाने पर भी सहमति जताई थी।

दोनों देशों के बीच 14 जून को यह वार्ता पेनमुनजोम में उत्तर कोरिया के नियंत्रण वाले एक इमारत टोगिलगाक में होगी।

यह बैठक वास्तव में 16 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास की वजह से अंतिम समय में इस बैठक को स्थगित कर दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News