सेंसेक्स ने छुआ 34 हजार का आँकड़ा

बीएसई का सेंसेक्स आज पहली बार 34 हजार अंक के पार पहुँच गया;

Update: 2017-12-26 13:19 GMT

मुंबई। बीएसई का सेंसेक्स आज पहली बार 34 हजार अंक के पार पहुँच गया।  मजबूत निवेश धारणा के बीच सेंसेक्स 40.46 अंक की बढ़त में 33,980.76 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 34,005.37 अंक पर पहुँच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.30 अंक चढ़कर 10,512.30 अंक पर खुला और 10,515.10 अंक पर पहुँच गया। दोपहर तक यह भी 10,500 अंक से नीचे उतर गया । 

Tags:    

Similar News