चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार में सेंसेक्स 375 अंक की भारी गिरावट

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना के प्रारंभिक रूझान में सेंसेक्स 375.59 अंक की भारी गिरावट के साथ 34,584.13 अंक पर खुला;

Update: 2018-12-11 10:15 GMT

मुम्बई । देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना के प्रारंभिक रूझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लग रहे झटके और रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार खुलते ही लाल निशान में चले गये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 375.59 अंक की भारी गिरावट के साथ 34,584.13 अंक पर खुला और कारोबार के शुरूआती पहर में ही 531.39 अंक यानी 1.52 फीसदी का तेज गोता लगाता हुआ 34,428.83 अंक पर आ गया।
एनएसई का निफ्टी भी 138.40 अंक की गिरावट के साथ 10,350.05 अंक पर खुला और कारोबार के शुरूआती पहर में 1.39 फीसदी यानी 145.95 अंक लुढ़ककर 10,342.50 अंक पर आ गया।

Full View

Tags:    

Similar News