एक ही परिवार के तीन शव मिलने से फैली सनसनी

राजस्थान के राजसमंद जिले में केलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई।;

Update: 2018-03-17 12:50 GMT

राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद जिले में केलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात केलवाड़ा थाना क्षेत्र में ओढ़ा गांव में प्रभुलाल (26) एवं उसका पुत्र मनीष(4) का शव कुएं में मिला जबकि प्रभुलाल की पत्नि पुष्पा (25) का शव घर में मिला।

गांव वालों ने सुबह जब उनके शव देखे तो सनसनी फैल गई तथा पुलिस को सूचना दी तथा पुलिस ने पिता व पुत्र के शव कुएं से निकाल लिये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News