भू्रण का शव मिलने से सनसनी 

सरकारी हॉस्पिटल से कुछ दूरी पर आबादी वाले क्षेत्र में नवजात शिशु का भू्रण मिलने से सनसनी फैल गयी।;

Update: 2017-03-27 13:22 GMT

प्रतापपुर। सरकारी हॉस्पिटल से कुछ दूरी पर आबादी वाले क्षेत्र में नवजात शिशु का भू्रण मिलने से सनसनी फैल गयी। मामला नगर के ब्लॉक कॉलोनी का है जहां सीसी सड़क के बीच में अज्ञात भू्रण मिला है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक कुत्ते द्वारा भू्रण को नाली से निकालकर नोंचने के बाद सड़क पर छोड़ दिया गया था। सूचना परमौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।  मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बारह बजे करीब हॉस्पिटल से कुछ दूरी पर ब्लॉक कॉलोनी में शिशु मन्दिर स्कूल के पास नवजात शिशु का भू्रण दिखा, जिसके बाद पूरेे नगर में सनसनी फैल गयी।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कुत्ता समीप के ही छोटे से गड्ढे से निकाल कर बाहर लाया था और सीसी सड़क में छोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सब तरफ  देखा तो पास में ही एक छोटा सा गड्ढा था जिसे देखने से लग रहा था कि रात में हाथ से खोद भू्रण को इसके अंदर छिपा ईंट को ऊपर से ढंक दिया गया होगा।  कुत्ता को इसकी गन्ध आई होगी तो उसने खींच कर बाहर निकाल दिया होगा। भू्रण की अवस्था चार महीने के करीब बतायी जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारम्भ कर 
दी है। 
 

Tags:    

Similar News