बलरामपुर में शव मिलने से सनसनी
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के हर्रैय्या क्षेत्र के गुलरिहा हिसामपुर गांव में अएक युुवक आज शव मिलने से सनसनी फैल गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-26 12:43 GMT
बलरामपुर । उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के हर्रैय्या क्षेत्र के गुलरिहा हिसामपुर गांव में अएक युुवक आज शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गुलरिहा हिसामपुर गांव के एक खेत में करीब 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। शव पर कोई निशान नहीं मिले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिये शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज है। मृतक की शिनाख्त ने हो पायी है।
पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है।