लखनऊ में संघ के वरिष्ठ प्रचारक ओम प्रकाश का निधन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक ओम प्रकाश का आज यहां किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में निधन हो गया। वह करीब 95 वर्ष के थे;

Update: 2019-08-04 16:59 GMT

लखनऊ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक ओम प्रकाश का आज यहां किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में निधन हो गया। वह करीब 95 वर्ष के थे।

संघ सूत्रों के अनुसार प्रकाश पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के कारण यहां केजीएमयू में भर्ती थे। उन्होंने अपना देहदान कर रखा था, इसलिए उनका पार्थिव शरीर शाम करीब पांच बजे मेडिकल कॉलेज को सौंपा जाएगा।

 प्रकाश का जन्म हरियाणा के पलवल जिले में वर्ष 1927 में हुआ था। उनकी शिक्षा दीक्षा मथुरा में हुई थी। वह 1947 में अलीगढ़ जिले के अतरौली (अलीगढ़) के तहसील के प्रचारक रहे। उसके बाद1957 से 67 तक बिजनौर के प्रचारक रहे । बाद में 1978 तक बरेली ,मुरादाबाद एवं कुमाऊं विभाग के प्रचारक रहे। उसके बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रचारक रहे। उस समय प्रदेश में केवल दो ही प्रान्त थे। वह प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक और फिर संयुक्त क्षेत्र प्रचारक भी रहे।

 प्रकाश संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सहसेवा प्रमुख भी रहे। उन्होंने लखनऊ क्षेत्र के प्रचारक रहते हुए यहां पीजीआई के निकट विश्व संवाद केंद्र भवन के निकट माधव सेवा आश्रम एवं मथुरा में पंडित दीनदयाल धाम का निर्माण कराया था।


Full View

Tags:    

Similar News