राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल अस्वस्थ
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद गुरुवार को उन्हें जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-31 18:49 GMT
मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद उन्हें जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर ए. बी. मेहता, श्री छगन भुजबल का उपचार कर रहे हैं।
श्री भुजबल ने हाल ही में नासिक के योवला विधान सभा क्षेत्र से चुनाव जीता है।
राकांपा के एक अन्य नेता धनंजय मुंडे की भी तबियत खराब चल रही है और वह भी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।