आईयूएमएल के वरिष्ठ विधायक पी.बी.अब्दुल रज्जाक का निधन
केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के वरिष्ठ विधायक पी.बी.अब्दुल रज्जाक का आज निजी अस्पताल में निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-20 10:52 GMT
कासरगोड। केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के वरिष्ठ विधायक पी.बी.अब्दुल रज्जाक का आज निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
राज्य के सुदूर पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र मंजेश्वरम से दो बार विधायक रह चुके रज्जाक बीते कुछ दिनों से अस्पताल में थे।
2016 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के नेता के.सुरेंद्रन को हराकर 89 मतों से जीते थे।
मलप्पुरम से लोकसभा सदस्य और आयूएमएल के दिग्गज नेता पी.के.कुनहालिकुट्टी ने कहा कि रज्जाक एक सफल कारोबारी थे। उन्हें सभी पसंद करते थे।
उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम को किया जाएगा।