वरिष्ठ उपमहापौर ने किया सीवरेज व पानी की लाईन डालने के कार्य का शुभारंभ
फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने आज गडड कालोनी में सीवरेज व पानी की लाईन डालने के कार्य का नारियल तोडकऱ शुभारंभ किया;
फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने आज गडड कालोनी में सीवरेज व पानी की लाईन डालने के कार्य का नारियल तोडकऱ शुभारंभ किया।
इस मौके पर पार्षद बिजेन्द्र शर्मा एडवोकेट,महेन्द्र शर्मा, बिजेन्द्र सिंह,करमवीर बैंसला, महेश सरधना, गंगा शरण सुनील ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि अमृत जल योजना के तहत पूरे तिगांव क्षेत्र में सीवरेज व पानी की लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है आज उसी कड़ी में आपके भोपाल कालोनी में भी इस कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके साथ ही गडड कालोनी,भोपाल,करूणा नगर और जीवन नगर में भी जल्दी ही लाइनें डाली जाएगी।
उन्होनें कहा कि इस कार्य के पूरा हो जाने के बाद मवई गांव के साथ लगती इन सभी कालोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि 10 वर्ष के कार्यकाल में कांग्रेस ने एक भी काम नही करवाया और पूरे क्षेत्र की अनदेखी की गई। लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद यहां लोगों को सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने देश व प्रदेश को नई ऊचाईयां दी है। उन्होनें कहा कि गांव में अब शहर की तर्ज पर विकास कार्य हो रहे है और आने वाले दिनों में तिगांव क्षेत्र की जनता को डिग्री और लॉ कालेज मिलने जा रहा है जिससे की गांव की बहन बेटियों और युवाओं को इघर उधर दूसरे शहरों में नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होनें कहा कि जल्दी ही आपके क्षेत्र में नई एलईडी लाइटें भी लग जाएगी।
और मुख्य चौराहों पर हाईमास्क लाईटें लागई जाएगी। उन्होनें कहा कि आपकों खुश होना चाहिए जो बिजेन्द्र शर्मा जैसा पार्षद आपको मिला है जो आपके छोटे से छोटे कार्य के लिए भी अपना पूरा दिन खपा देता है। इस अवसर पर पार्षद बिजेन्द्र शर्मा एडवोकेट ने कहा कि माननीय मंत्री चौ.कूष्णपाल गुर्जर व उनके सुपुत्र वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी गांव के लिए वरदान है। इन्होनें गांव में ताबड़तोड़ विकास कार्य करवाकर पूरी जनता को खुश कर दिया है जिसके लिए वे और उनका पूरा मवई गांव व कालोनियां सदैव उनकी आभारी रहेगंी।