कर्नाटक संकट के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में की बैठक
कर्नाटक में कांग्रेस के आठ और जद-एस के तीन विधायकों के इस्तीफे से शनिवार को गठबंधन सरकार पर आए नए संकट के बीच यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-07 00:10 GMT
नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस के आठ और जद-एस के तीन विधायकों के इस्तीफे से शनिवार को गठबंधन सरकार पर आए नए संकट के बीच यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितेंद्र सिंह, पार्टी के संचार प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा शाम में यहां स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ नेता कर्नाटक संकट और पार्टी में नेतृत्व संकट पर विमर्श करेंगे।
बैठक में जाते समय सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, "कर्नाटक संकट पर बैठक के बाद बोलूंगा।"
इस बीच, पार्टी के कर्नाटक प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल जो केरल में थे, संकट से निपटने के लिए बेंगलुरू पहुंच गए हैं।