महाभियोग प्रस्ताव पर सीनेट जल्द ट्रायल करे : ट्रंप

 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि सीनेट महाभियोग प्रस्ताव पर जल्द से जल्द ट्रायल करे।;

Update: 2019-12-20 11:54 GMT

वाशिंटगन।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि सीनेट महाभियोग प्रस्ताव पर जल्द से जल्द ट्रायल करे।

श्री ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, डेमोक्रेट के संसद में ना वकील, कोई गवाह नहीं कुछ नहीं। अब वह सीनेट को यह भी बताएं की ट्रायल कैसे किया जाता है। दरअसल इन लोगों के पास कोई सबूत नहीं है, वह कभी दिखा भी नहीं सकते। वह चाहते हैं बाहर होना और मैं जल्द से जल्द ट्रायल चाहता हूं।

उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को निचले सदन ने पद का दुरुपयोग करने के खिलाफ राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। श्री ट्रंप अमेरिकी इतिहास में तीसरे ऐसे राष्ट्रपति बन गए जिनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित हुआ है।

 


Full View

Tags:    

Similar News