सेनारी नरसंहारः पटना हाई कोर्ट ने 13 आरोपियों को बरी किया
पटना उच्च न्यायालय ने सेनारी नरसंहार के 13 दोषियों को आज बरी कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-21 18:32 GMT
पटना । पटना उच्च न्यायालय ने सेनारी नरसंहार के 13 दोषियों को आज बरी कर दिया ।
न्यायाधीश अश्विनी कुमार सिंह और न्यायाधीश अरविंद श्रीवास्तव की खंडपीठ ने बहुचर्चित सेनारी नरसंहार मामले में सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे शुक्रवार को सुनाया ।
खंडपीठ ने निचली अदालत के फैसले को रद्द करते हुए 13 दोषियों को बरी करने का आदेश दिया । इससे पूर्व जहानाबाद की जिला अदालत ने नरसंहार के इस मामले में 10 दोषियों को फांसी और तीन को उम्रकैद की सजा सुनाई थी ।