अवैध शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ाया

जुआ, सटटा, शराब पर प्रभावी अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र गर्ग से मिले निर्देष के बाद क्राईम ब्रांच प्रभारी डी.के. मारकण्डेय ने क्षेत्र में मुखबीर लगाया था;

Update: 2018-03-06 16:41 GMT

बेमेतरा। जुआ, सटटा, शराब पर प्रभावी अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र गर्ग से मिले निर्देष के बाद क्राईम ब्रांच प्रभारी डी.के. मारकण्डेय ने क्षेत्र में मुखबीर लगाया था, जिसकी सूचना पर क्राईम ब्रांच ने ग्राम चरघट के छैला बिहारी गायकवाड़ को घर में रखकर अवैघ शराब की बिक्री करते पाये जाने पर धेराबंदी कर आरोपी छैला बिहारी गायकवाड़ पिता बिरबल गायकवाड उम्र 58 वर्ष ग्राम चरघट थाना दाढी जिला बेमेतरा को अपने कब्जे मे लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने घर मे छुपाकर रखे एक प्लास्टिक के बोरी मे 43 पौवा देशी प्लेन शराब कीमत 2150 रूपये को जप्त कर आरोपी सहित अग्रिम कार्यवाही हेतू को थाना दाढ़ी के सुपूर्द किया गया। जहां  आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

ज्ञात हो कि आरोपी के खिलाफ जन समस्या निवारण शिविर में विगत दिनों पूर्व अवैध शराब बेचने की शिकायत लोगो ने की थी। इस कार्यवाही मे क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक डी.के. मारकण्डेय,  प्र.आर. प्रमोद पाण्डेय, राजकुमार दिवाकर, आर. रविन्द्र तिवारी,  रामेश्वर मांडले, गोविन्द सिंह, गोपाल सिंह राजपूत, संदीप साहू, मुकेश सिंह राजपूत, राजकुमार भास्कर, ज्ञानेश्वर शुक्ला शामिल थे ।   

Tags:    

Similar News