डीएचएफएल से लोन पर गिरवी रखे मकान को बेच बैंक से की धोखाधड़ी

 दीवान हाउसिंग फाइनैंस कारपोरेशन लिमिटेड लोन पर गिरवी रखे मकान को एक दंपति ने आगे बेच कर बैंक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की;

Update: 2018-05-25 15:30 GMT

यमुनानगर।  दीवान हाउसिंग फाइनैंस कारपोरेशन लिमिटेड लोन पर गिरवी रखे मकान को एक दंपति ने आगे बेच कर बैंक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की।

आरोप है कि दोनों ने मकान पर लोन लिया और उसे उतारे बिना ही उसे आगे बेच दिया। पुलिस ने दंपति के खिलाफ केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिलासपुर थाना के एएसआई चंद्रपाल सिंह ने बताया कि बैंक अधिकारी ने शिकायत दी थी कि सुरेंद्र और सवविंद्र कौर ने अपने मकान पर साल 2015 में लोन लिया था।

उस लोन को चुकाए बिना ही उन्होंने यह मकान आगे धोखे से बेच दिया। इससे बैंक को करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ। जांच अधिकारी ने बताया कि बैंक पदाधिकारी की शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

उसके बाद पुलिस ने सुरेंद्र को एक दिन के लिए रिमांड पर रखने के बाद 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया तथा उसकी पत्नी जसविंद्र कौर फरार हो गई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News