सेलेना की मां को नहीं पसंद सेलेना और जस्टिन का रोमांस
गायिका सेलेना गोमेज की मां मैंडी टीफी का कहना है कि वह अपनी बेटी के एक बार फिर जस्टिन बीबर के साथ होने से खुश नहीं हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-15 12:08 GMT
लॉस एंजेलिस। गायिका सेलेना गोमेज की मां मैंडी टीफी का कहना है कि वह अपनी बेटी के एक बार फिर जस्टिन बीबर के साथ होने से खुश नहीं हैं। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, गोमेज की मां ने वेबसाइट 'गॉसिप कॉप' को दिए साक्षात्कार में अपनी मशहूर बेटी के बारे में खुलकर बात की।
टीफी ने कहा कि वह अपनी 25 वर्षीय बेटी के 23 वर्षीय बीबर के साथ रोमांस करने से खुश नहीं हैं।
उन्होंने कहा, "जब तक सेलेना खुश, सुरक्षित और स्वस्थ है, वह जैसे चाहे अपनी जिंदगी जी सकती है। वह 25 साल की है और जानती है कि उसके लिए क्या बुरा है। मैं उस पर नियंत्रण नहीं रख सकती।"
टीफी ने कहा, "सेलेना बालिग है और अपने फैसले खुद ले सकती है।"