अजा जजा वर्ग के 5 विद्यार्थियों का चयन नि:शुल्क रिहायशी शिक्षा के लिए
शासकीय प्राथमिक शाला चिपरा के अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के 5 विद्यार्थियों का चयन नि:शुल्क रिहायशी शिक्षा के लिए एकलव्य विद्यालय दल्ली राजहरा एवं बीएसपी शाला के लिए हुआ है
दल्लीराजहरा । शासकीय प्राथमिक शाला चिपरा के अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के 5 विद्यार्थियों का चयन नि:शुल्क रिहायशी शिक्षा के लिए एकलव्य विद्यालय दल्ली राजहरा एवं बीएसपी शाला के लिए हुआ है. एकलव्य विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष जिला स्तर पर परीक्षा आयोजित कर एसटीए एससी वर्ग के 30 छात्र व 30 छात्राओं का चयन किया जाता है. इसी प्रकार बीएसपी द्वारा भी प्रतिवर्ष 10 विद्यार्थियों को चयनित कर निशुल्क रिहायशी शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है. चिपरा शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने इस चयन परीक्षा में शामिल करने विद्यार्थियों के लिए विशेष शिक्षा सामग्री तथा एक्स्ट्रा क्लासेस लेकर उनकी तैयारियां कराया था. जिसके कारण इस वर्ष एकलव्य विद्यालय के लिए दो छात्राओं तथा बीएसपी विद्यालय के लिए 3 छात्रों सहित कुल 5 विद्यार्थियों का चयन निशुल्क रिहायशी शिक्षा के लिए हो सका है. विशेष तैयारियां कराने वाले शिक्षकों में चेतन डड़सेना, शारदा चरण देशमुख व वीरेंद्र कोठारी हैं.