कांग्रेस: प्रचार थमने के बाद चुनावी सामग्री सहित अवैध शराब जब्त
करीब 81 पाव देशी शराब जब्त की गई
By : एजेंसी
Update: 2018-11-27 13:00 GMT
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश सिंह की चुनाव सामग्री के साथ अवैध शराब पकडे जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
धनौरा थाना प्रभारी एसएस भारद्वाज ने बताया कि ग्राम गनेरी में कल देर रात स्थानीय निवासी सुखदेव के घर के सामने एक मोटरसाइकिल से कांग्रेस प्रत्याशी की चुनावी सामग्री के साथ करीब 81 पाव देशी शराब जब्त की गई। मोटरसाइकिल चालक प्रेमसुख इनवाती को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।