पुलिस की छापामारी में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की छापामारी में दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी तादात में देशी एवं विदेशी शराब जब्त की गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-30 12:30 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की छापामारी में दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी तादात में देशी एवं विदेशी शराब जब्त की गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चिखलार और हर्राढाना गांव में पुलिस ने कल कार्रवाई की, जिसमें बडी मात्रा में कच्ची शराब तथा महुआ लहान नष्ट किया गया। वहीं पुलिस ने इस दौरान शराब बेचने वाली दो महिलाएं रेखा और रिषणी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से
60 लीटर कच्ची शराब के साथ ही लगभग एक लाख रुपए कीमत की देशी एवं विदेशी शराब जब्त की। पकडे गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अाबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।