मेडिकल स्टोर्स से नशीली दवाएं जब्त
नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम सेमरा में संचालित जयपाल मेडिकल स्टोर्स में दबिश देकर क्राइम ब्रांच की टीम ने 240 नग नशीली सिरप और 352 पत्ता नशीली टेबलेट बरामद किया है;
जांजगीर। नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम सेमरा में संचालित जयपाल मेडिकल स्टोर्स में दबिश देकर क्राइम ब्रांच की टीम ने 240 नग नशीली सिरप और 352 पत्ता नशीली टेबलेट बरामद किया है। आरोपी मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 21 बी के तहत कार्रवाई की गई है।
नवागढ़ क्षेत्र के गौरव ग्राम सेमरा के बस स्टैण्ड के पास संचालित जयपाल मेडिकल स्टोर्स में लंबे समय से नशीली दवाओं के बेचे जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच की टीम को मामले का जिम्मा सौंपा गया था। इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना दी गई कि नशीली दवाओं, जिसमें कोडिन सिरप तथा कुछ टेबलेट की खेप मेडिकल स्टोर्स संचालक द्वारा मंगाया गया है।
इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार दोपहर मेडिकल स्टोर्स में दबिश देते हुये जांच की कार्रवाई प्रारंभ की। जहां अलग-अलग जगहों में रखे गये इन दवाओं को जब्त करते हुये मेडिकल स्टोर्स संचालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सेमरा गांव में संचालित जयपाल मेडिकल में नशीली सिरप और टेबलेट खप रहा है। सूचना पर टीम ने जयपाल मेडिकल में रेड किया।
इस दौरान मेडिकल संचालक अमित सिंह पिता जयपाल के मेडिकल और घर से 240 नग कोडिन सिरप मूल्य 28 हजार 8 सौ रूपए और 352 पत्ता नशीली टेबलेट 8166 रूपए कुल 36 हजार 966 रूपए जब्त हुआ।
उक्त कार्यवाही क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय चौधरी, सउनि मुकेश पाण्डेय, प्र आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक दुर्गेश खूंटे, राधवेन्द्र घृतलहरे, रोहित कहरा, गौरीशंकर राय, सुरेन्द्र खरे का योगदान रहा।