कपड़ा दुकान से 15 लीटर पेट्रोल जब्त
दर्री पुलिस ने एक कपड़ा दुकान से पेट्रोल जब्त किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-09-10 15:56 GMT
कोरबा। दर्री पुलिस ने एक कपड़ा दुकान से पेट्रोल जब्त किया है। जानकारी के अनुसार दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर सामुदायिक भवन के सामने पंचराम साहू पिता स्व. बुधराम साहू 47 वर्ष की कपड़ा दुकान है।
क्षेत्र में कल दर्री पुलिस गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को पता चला कि उसके कपड़ा दुकान से पेट्रोल की गंध आ रही है। दुकान की जांच में 15 लीटर पेट्रोल, एक चाड़ी व पाइप बरामद कर पुलिस ने जब्त किया है। संचालक के खिलाफ धारा 285 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।