सीहोर : किशोर की बांध में डूबने से मृत्यु

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जावर थाना क्षेत्र में एक किशोर की बिमटिया बांध में नहाने के दौरान डूबने से मौत;

Update: 2019-08-18 14:05 GMT

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जावर थाना क्षेत्र में एक किशोर की बिमटिया बांध में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है।

पुलिस ने आज कहा कि देवास जिले का आशीष (16) राखी के त्यौहार पर अपनी मां के साथ अपने मामा मुकेश प्रजापति के घर जावर आया था।

वह कल शाम अपने मामा के लड़के और अन्य दोस्तों के साथ नेवज नदी के बिमटिया बांध में नहाने गया था। उसी समय वह बांध में डूब गया।

उसका शव गोताखोरों ने रात में नदी से निकाल लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिये आष्टा के अस्पताल को भेज दिया गया था, जिसे आज परिजनों को सौंप दिया गया है।  इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Full View

Tags:    

Similar News