सिग्नल पर डांस करते ट्रैफिक पुलिस को देख लोगों ने कहा वाह, अब करेंगे ट्रैफिक रूल फॉलो

रंजीत कहते है वो एक्सीडेंट रोकने के लिए लोगों को अवेयर कर रहे है, साथ ही डांसिग करने के पीछे उद्देश्य यह है, कि लोग उसको देखकर स्ट्रेस फ्री रहे है। उन्होंने लोगो से हाथ जोड़ कर अपील करते हुए कहा है कि ट्रैफिक रूल जरूर फॉलो करें;

Update: 2022-12-14 04:25 GMT
गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: आप अपनी गाड़ी किसी ट्रैफिक सिग्नल पर रोकें और वहां आपको ट्रैफिक पुलिस डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखाई दे तो आप के चेहरे पर मुस्कराहट आ जायेगी। ऐसा ही कुछ आजकल ग्वालियर में हो रहा है। डांस करते हुए अनोखे अंदाज में ट्रैफिक संभालने वाले इंदौर के प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह अब ग्वालियर में ट्रैफिक सुधारने की कवायद में अपने ही अंदाज़ में जुट गए हैं। ग्वालियर की सड़को पर वे अपने डांसिग अंदाज में लोगों को ट्रैफिक सेंस के प्रति अवेयर कर रहे है। 
 
ग्वालियर पुलिस को बढ़ते हुए रोड़ एक्सीड़ेट के मामलों देखते हुए रंजीत की जरूरत महसूस हुई। रणजीत सिंह ने मंगलवार को तानसेन तिराहा, फूलबाग चौराहा सहित अलग अलग जगहों पर अपने डांसिंग अंदाज में सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने के साथ ही जेब्रा क्रॉसिंग और सिग्नल रूल फॉलो करने की जानकारी भी दी। ग्वालियर जिले में इस साल जनवरी से सितंबर तक नौ महीने में 1539 रोड एक्सीडेंट हो चुके हैं। इनमें 222 लोगों की मौत हुई है,जबकि 1385 लोग घायल हुए हैं। वहीं रंजीत कहते है वो एक्सीडेंट रोकने के लिए लोगों को अवेयर कर रहे है,साथ ही डांसिग करने के पीछे उद्देश्य यह है, कि लोग उसको देखकर स्ट्रेस फ्री रहे है। उन्होंने लोगो से हाथ जोड़ कर अपील करते हुए कहा है कि लोग ट्रैफिक रूल जरूर फॉलो करें, क्योंकि एक लापरवाही आपके घर को गम देने के साथ अंधेरे में ले जाती है।
 
डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया का कहना है कि रणजीत सिंह के जरिये ट्रैफिक जवानों को मोटिवेट भी किया जाएगा, साथ ही जिस तरह वह एनर्जेटिक रहते हुए, यूनिफॉर्म ड्रेसअप को भी मेंटेन करते है, इससे भी ग्वालियर के ट्रैफिक जवानों को बहुत कुछ सीखने मिलेगा। रणजीत सिंह के आने के बाद लोग जागरूक होंगे और ट्रेजिक सुधार की काफी संभावना है।

Full View

Tags:    

Similar News