मॉल्स व बाजारों की सुरक्षा बढ़ी
पद्मावती से फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत रखने के बाद भी करणी सेना समेत कई राजपूत संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं;
नोएडा। पद्मावती से फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत रखने के बाद भी करणी सेना समेत कई राजपूत संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं। इसी फिल्म के विरोध में रविवार को हुई तोड़फोड़ के बाद पुलिस और प्रशासन की सभी एजेंसियां अलर्ट हो गई है। दोबारा ऐसा न हो इसके लिए सभी एजेंसियां जुट गई हैं।
वहीं पुलिस ने डीएनडी टोल पर तोड़फोड़ और आगजनी करने के मामले में 215 लोगों के खिलाफ धारा-307 में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें पकड़े गए 15 लोग नामजद और 200 लोग अज्ञात है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अज्ञात लोगों की शिनाख्त में जुटी है। पद्मावत फिल्म के विरोध में रविवार को कई राजपूत संगठनों से जुड़े सैकड़ों युवक नारेबाजी करते हुए सेक्टर-18 में मॉल्स में तोड़फोड़ करने के लिए आ रहे थे। लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने हुड़दंगियों को रोक दिया।
इस पर भड़के युवकों ने डीएनडी टोल पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हुड़दंगियों ने टोल पर बैरियर, डिवाइडर, टोल बूथ, सीसीटीवी कैमरे और कंप्यूटरों को तोड़ दिया। वहां खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वाहनों के टायरों में आग लगा दी गई। लाठी-डंडों से लैस युवकों ने राहगीरों के साथ भी मारीपट की। इस मामले में पुलिस ने 200 अज्ञात के खिलाफ धारा 149, 336, 147, 148, 436, 307, 504, 506, 3, 4, 7, में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं पुलिस ने 15 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी अभिनंदन ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही हैं। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शहर में तमाम मॉल्स व मार्किट की सुरक्षा बढ़ा दी है। हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं एलआईयू और प्रशासन की टीमें अलर्ट है। किसी भी तरह के हुड़दंग होने से बचाने के लिए शहर के सभी मॉल्स पर पुलिस तैनात है।
शहर में दो मल्टीप्लेक्स नहीं दिखाएंगे फिल्म
शहर के अधिकांश मल्टीप्लेक्स में 25 जनवरी को फिल्म पद्मावत सिल्वर स्क्रीन पर रीलीज की जा रही है। पहले दिन कई मल्टीप्लेक्स में 12 शो चलाए जाएंगे। अधिकांश मल्टीप्लेक्स में टिकट ऑनलाइन बुक किए जा रहे है। रही बात सुरक्षा की इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने मल्टीप्लेक्स प्रबंधन को फिल्म रीलीज व शो की पूरी जानकारी मांगी है। ताकि फिल्म देखने वाले लोगो, मॉल व मल्टीप्लेक्स को सुरक्षा का घेरा दिया जा सके। इसके लिए सेक्टर-18 स्थित एक मल्टीप्लेक्स प्रबंधन ने कोतवाली सेक्टर-20 में सुरक्षा के लिए आवेदन भी किया है। आवेदन करने वाले मल्टीप्लेक्स प्रबंधन ने सुरक्षा के लिए सर्वोच्य न्यायालय के आदेश कर रिफरेंस दिया है। बताते चले कि रविवार को करणी सेना व अखिल भारतीय राजपूत महासंघ द्वारा शहर में उत्पात मचाया गया। फिल्म के विरोध एक्सप्रेस-वे व डीएनडी पर तोड़फोड़ व आगजनी की गई। पुलिस प्रशासन मामले को लेकर काफी गंभीर है।
एसपी सिटी ने ऐसे मल्टीप्लेक्सों से जानकारी मांगी है जो 25 जनवरी को अपने यहा फिल्म दिखाने जा रहे है। उनसे शो के हिसाब से पूरी डिटेल मांगी गई है। ताकि 25 जनवरी को थियेटर, स्टॉफ के अलावा फिल्म देखने आने वाले लोगों को सुरक्षा दी सके। बताते चले कि शहर में दो मल्टीप्लेक्स ऐसे है जिन्होंने फिल्म के प्रिंट नहीं लिए है। वह अपने यहा फिल्म नहीं दिखाएंगे। इसके अलावा चार से पांच ऐसे मल्टीप्लेक्स है जिनके यहा फिल्म रीलीज की जा रही है। एसपी सिटी अरूण कुमार ने बताया कि मल्टीप्लेक्सों को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी। किसी भी प्रकार की अनहोनी होने नहीं दी जाएगी। फिल्म देखने वालों को कई स्तर की सुरक्षा से गुजरना पड़ सकता है।
ऑनलाइन बुक किए जा रहे टिकट
शहर के मल्टीप्लेक्सो में फिल्म पदमावत 25 जनवरी को रीलीज होगी। इसको लेकर धड़ल्ले से ऑनलाइन टिकट बुक हो रहे है। हालांकि अधिकांश बुकिंग ऑनलाइन ही की जा रही है। टिकट बुक होने के बाद लोगों को मेन्यूवल टिकट काउंटर से मिल जाएगा।