कश्मीर में सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी, तलाशी अभियान शुरू
दक्षिण कश्मीर में शोपियां में रविवार को छह गांवों में सुरक्षा बलों ने जबरदस्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-07 11:38 GMT
श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर में शोपियां में रविवार को छह गांवों में सुरक्षा बलों ने जबरदस्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सेना के जवान, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) कर्मी तथा कन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों (सीपीएमएफ) ने आज सुबह शोपियां के लगभग छह गांवों में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। गांवाें से बाहर जाने के सभी रास्तों को सील कर दिया गया और तलाशी अभियान शुरू हो गया है, अभी तक आतंकवादियों के साथ कोई संपर्क स्थापित नहीं पाया है।
उन्होंने कहा कि आगे की विस्तार से जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।