कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी
कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड के बावजूद सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-26 16:45 GMT
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड के बावजूद सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने शनिवार की शाम कुपवाड़ा जिले के हंडवाड़ा में हांजिन के समीप संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था।
सुरक्षा बलों ने रात में अभियान रोक दिया, लेकिन सुबह यह फिर शुरू हो गया।
दूसरी तरफ कुवपाड़ा जिले में ही केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप जंगलों में तलाशी अभियान आज पांचवे दिन भी जारी है।