बटमालू क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान

जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के बटमालू क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आज तलाशी अभियान शुरु किया;

Update: 2017-10-05 11:42 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के बटमालू क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आज तलाशी अभियान शुरु किया। सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र की दरगाह पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की सर्विस राइफल छीनने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए यह अभियान चलाया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने खंखा-ए-मौला दरगाह पर तैनात भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) के कांस्टेबल से राइफल छीन ली थी। सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवानों ने तत्काल बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया लेकिन राइफल की बरामदगी नहीं हो सकी।

सुरक्षा बलों ने आज फिर तलाशी अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कई घरों की तलाशी ली लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया।

Full View 

Tags:    

Similar News