अफगानिस्तान में तालिबान इस्लामी समूह के 16 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में सुरक्षाबलों के अभियान में तालिबान इस्लामी समूह के 16 आतंकवादी मारे गये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-22 13:40 GMT
काबुल। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में सुरक्षाबलों के अभियान में तालिबान इस्लामी समूह के 16 आतंकवादी मारे गये हैं।
क्षेत्रीय अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने नंगरहार के खोगयानी और शेरजाद जिलों में अभियान चलाया था। इस अभियान में आतंकवादी समूह के पांच वरिष्ठ सदस्यों सहित 16 आतंकवादी मारे गए हैं।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के इलाके में सुरक्षा चौकियों पर हमले के बाद यह अभियान चलाया गया था।