कुलगाम में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को किया गिरफ्तार
दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा समूह से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से आपराधिक सामग्री बरामद की है;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-03 13:07 GMT
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा समूह से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से आपराधिक सामग्री बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने यारिपोरा इलाके में आतंकवादी को गिरफ्तार किया। उसके पास से विस्फोटक और अन्य आपराधिक सामग्री भी बरामद की गयी है। उसकी पहचान जहूर अहमद भट के रूप में की गयी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।