फिल्म पद्मावत की रिलीज से पूर्व मॉलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी
पूरे देश में पद्मावत पर बनी फिल्म को लेकर चल रहे विरोध के चलते सभी प्रदेश की सरकारें सख्त हो गई;
ग्रेटर नोएडा। पूरे देश में पद्मावत पर बनी फिल्म को लेकर चल रहे विरोध के चलते सभी प्रदेश की सरकारें सख्त हो गई। राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा व गुजरात में कड़े विरोध के चलते हाईकोर्ट को फैसला देना पड़ा कि अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी नहीं लगाई जा सकती है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्व नगर जिले में भी राजपूत करणी सेना ने भी इस फिल्म का जमकर विरोध कर रही है। करणी सेना के विरोध के चलते पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच मंगलवार की सुबह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की।
एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की व उनके क्षेत्रों में आने वाले सभी मॉलों व सिनेमा घरों की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त करने के निर्देश दिए। फिल्म रिलीज के दौरान सभी मॉलों व सिनेमा घरों में पीएसी बल, आरएएफ बल व सीआरपीएफ बल को तैनात किया जाएगा। सूरजपुर स्थित पुलिस दफ्तर में बुधवार को एसएसपी ने शहर व देहात के सभी क्षेत्राधिकारियों समेत सभी थाना प्रभारियों व कोतवालों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की।
एसएसपी ने सभी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए है कि उनके क्षेत्रों में आने वाले सभी सिनेमा घरों व मॉल की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी होगी अगर किसी प्रकार की कोई घटना घटी तो उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी। फिल्म रिलीज पर व गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए पीएसी बल, आरएएफ बल व सीआरपीएफ बल को तैनात किया जाएगा।
सुरक्षा बैठक में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावत व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को मनाने के दौरान किसी प्रकार की सुरक्षा में चूक ना हो इसकी जिम्मेदारी सभी क्षेत्राधिकारियों की होगी। गौरतलब है कि फिल्म पद्मावत का पूरे देश में विरोध हो रहा है। फिल्म का विरोध कर रही श्री राजपूत करणी सेना ने ग्रांड वेनिस मॉल, अंसल मॉल, ओमेक्स मॉल के बाहर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया था।
पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने के दौरान बवाल करने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी अगर किसी ने कानून तोड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की तरफ से सभी सिनेमा घरों में व मॉलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।