सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट हों धर्मनिरपेक्ष ताकतें : करात

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पाेलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्व के एजेंडे से मुकाबला करने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट होने की जरूरत है;

Update: 2017-10-08 17:41 GMT

विजयवाड़ा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पाेलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्व के एजेंडे से मुकाबला करने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट होने की जरूरत है।

श्री करात यहां पार्टी नेता दिवंगत मोतुरी हनुमंत राव की शताब्दी समारोह के अवसर पर “नव-उदार नीतियां, आधिकारिकता, सांप्रदायिक नीतियों के विकल्प” विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने राजनीतिक हित के लिए नव उदारवादी नीतियाें और सांप्रदायिकता का भी लाभ उठाया।

उन्होंने कहा कि नव-उदार नीतियों की खोज में, सांप्रदायिक ताकतों ने इस तरह अपना आधार बढ़ाया कि इसकी शक्ति सत्ता हथियाने के स्तर तक बढ़ गई।

पार्टी के पूर्व महासचिव ने कहा,“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव उदार नीतियों को आगे बढ़ाने में अधिक आक्रामक हैं। उन्होंने आक्रामक निजीकरण अपनाया है। रेलवे, रक्षा, बैंकिंग, कोयला और खनन क्षेत्रों का चरणबद्ध तरीके से निजीकरण किया जा रहा है। ”

श्री करात ने कहा कि संसद की भूमिका भी घटाई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि संसद की मंजूरी के बिना भी कई सरकारी काम किए जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News