बारिश से सेक्टर अल्फा-दो गंदगी व जलभराव से बेहाल

स्वच्छता को पूरे देश व प्रदेश में अभियान चल रहा है;

Update: 2017-06-22 13:04 GMT

ग्रेटर नोएडा। स्वच्छता को पूरे देश व प्रदेश में अभियान चल रहा है। है। लेकिन गेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-दो में बारिश का मौसम आने से स्वच्छता का भार और बढ़ गया है, बारिश एक तरफ  जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है वहीं समय से पहले नालियों की सफाई न होने से भराव व गंदगी के कारण लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई। 

जगह-जगह गड्ढों व सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों का फुटपाथ पर चलना दुश्वार हो गया है। जलभराव के कारण लोगों को सड़क पर चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गंदे पानी की छींटों से लगतार कपड़े खराब हो रहे है लोगों में इस बात को लेकर काफी गुस्सा है। 
 

पार्क अब बन रहे बीमारी का अड्डा
सेक्टर अल्फा-दो में पार्क की हालत काफी खराब है। बारिश होने पर पार्कों में पानी भर गया है। लोग अपने बच्चों को पार्कों में खेलने से मना कर रहे है। बारिश हो जाने के कारण पार्कों में जगह-जगह गड्ढे हो गए है जिनमें बारिश का पानी भर जाने के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों ने अपना डेरा जमा लिया है।

जहां एक ओर लोग ऐसे मानसून के मौसम का अपने घर से बाहर निकल कर लुत्फ उठाना चाहते है। वहीं दूसरी ओर स्वच्छता अभियान के तहत आरडब्लूए और प्राधिकरण की ओर से सेक्टरों मे साफ -सफाई को लेकर कोई ठोस कदम ना उठाने से लोगो के दिलों में डर है कि कही मज़े लेने के चक्कर में बीमार होने कि सजा ना भुगतनी पड़ जाए। सेक्टर के लोगों का कहना है कि उन्होंने गंदगी और साफ सफाई को लेकर कई बार आरडब्लूए व प्राधिकरण अधिकारियों से शिकायत की है पर सब मिलकर सिर्फ  बातों से आश्वासन देते रहते है।

 सेक्टर वासियों को होने वाली परेशानियों पर ना तो कोई अमल करता है और ना ही कोई ठोस कार्यवाही होती है। आरडब्लूए और प्राधिकरण को देखकर लग रहा है कि स्वच्छता और साफ-सफाई सिर्फ  बातों और वादों में ही अच्छी लगती है। 
 

Tags:    

Similar News