ओडीएफ के तहत सांकरा में गुप्त मतदान

नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत सांकरा में स्वच्छ भारत मिशन के चलते सांकरा पंचायत के आंगनबाडी, सुसायटी, ग्राम पंचायत भवन गुप्त मतदान प्रत्येक महिने के 7 तारिख को शासन के निर्देशनुसार किया जाता है....;

Update: 2017-06-08 17:03 GMT

सांकरा । नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत सांकरा में स्वच्छ भारत मिशन के चलते सांकरा पंचायत के आंगनबाडी, सुसायटी, ग्राम पंचायत भवन गुप्त मतदान प्रत्येक महिने के 7 तारिख को शासन के निर्देशनुसार किया जाता है।

इसी के चलते ग्राम पंचायत सांकरा में सुबह 9.30 बजे से 5 बजे तक गुप्त मतदान जारी रहा। ग्राम पंचायत सांकरा सचिव मदन सेन ने बताया कि यह मतदान खुले में जो व्यकित शौच जाता उसका नाम गुप्त रूप से नाम लिखकर मतदान पेटी मेें डाला जाता है।  बिना देखे किसी व्यकित का नाम बेवजह लिखकर ना डालने की हिदायत है।

Tags:    

Similar News