कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी अटल की भतीजी होंगी रमनसिंह के खिलाफ

राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है;

Update: 2018-10-22 20:46 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने छत्तीसगढ विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए आज छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की गयी।

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी है। शुक्ला को मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाया गया है।

पहले चरण में बस्तर संभाग में 18 सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान है। पहले चरण के लिए सभी सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। राज्य में दूसरे चरण का मतदान 20 नवबर को होना है।

पार्टी ने छह सीटों के लिए जो उम्मीदवार घोषित किए हैं वे इस प्रकार हैं।

1-गिरवर जंघेल, खैरागढ

2- भुवनेश्वर सिंह बघेल, डोंगरगढ़ (सु)

3- श्रीमती करुणा शुक्ला, राजनंदगांव

4-दलेश्वर साहू, डोंगरगांव

5-श्रीमती चन्नी साहू, खुज्जी

6-इंद्र शाह मंडावी, मोहला मानपुर (सु)

Full View

Tags:    

Similar News