अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना
पवित्र अमरनाथ गुफा में स्वनिर्मित हिमशिवलिंग के दर्शन के लिए जम्मू के भगवतीनगर आधार शिविर से 3434 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था आज रवाना हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-28 11:24 GMT
जम्मू। पवित्र अमरनाथ गुफा में स्वनिर्मित हिमशिवलिंग के दर्शन के लिए जम्मू के भगवतीनगर आधार शिविर से 3434 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था आज रवाना हुआ।
“ बम बम भोले ” के उदघोष के साथ सुबह चार बजे 144 वाहनों का काफिला अमरनाथ यात्रा के लिए यहां से आगे बढ़ा।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं के जत्थे में 2679 पुरुष, 592 महिलायें, तीन बच्चे, 158 साधु और दो किन्नर शामिल हैं।
इससे पहले बुधवार को अमरनाथ श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम, राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार और बी बी व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।