सेबेस्टियान गोरका ने दिया इस्तीफा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार सेबेस्टियान गोरका ने इस्तीफा दे दिया है। अमेरिकी मीडिया ने आज यह जानकारी दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-26 13:37 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार सेबेस्टियान गोरका ने इस्तीफा दे दिया है। अमेरिकी मीडिया ने आज यह जानकारी दी। द फेडरलिस्ट न्यूजपेपर ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और अातंकवाद निरोधक विशेषज्ञ गोरका ने ट्रंप प्रशासन के प्रति अपनी असंतुष्टि जाहिर करते हुये इस्तीफा दिया है।
टीवी चैनल सीएनएन और फेडरलिस्ट अखबार के मुताबिक गोरका ने अपने इस्तीफा में लिखा है,“ परिणामस्वरूप,मेरा आपको सहायता या समर्थन देने का सबसे प्रभावशाली उपाय है कि मैं आपको व्हाइट हाउस के बाहर से समर्थन दूं।