जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान शुरू
जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाडा जिले के जंगलों में आज सुबह सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश में खाेजी अभियान फिर शुरू कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-17 11:29 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाडा जिले के जंगलों में आज सुबह सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश में खाेजी अभियान फिर शुरू कर दिया।
कल यहां मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया था और दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि साेमवार रात को कम द्वश्यता के कारण खाेज अभियान राेेेक दिया गया था और मंगलवार सुबह इसे फिर शुरू कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि कुपवाडा में नियंत्रण रेखा के पास सफावली गली के जंगलों में आतंकवादी छिपे हुए हैं।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों से अभी तक काेई आमना सामना नहीं हुआ है और इस अभियान में काफी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है।