आयकर विभाग की टीम की कुलदीप बिश्नोई के आवास पर दूसरे दिन भी सर्च जारी
हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के यहां सेक्टर-15ए स्थित आवास पर आय विभाग की टीम की आज दूसरे भी सर्च जारी
हिसार। हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के यहां सेक्टर-15ए स्थित आवास पर आय विभाग की टीम की आज दूसरे भी सर्च जारी रही।
अभी आयकर विभाग की ओर से इन छापों के दौरान की गई बरामदगी की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस दौरान बिश्नोई के बड़ी संख्या में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता आवास के बाहर डटे रहे और इन्होंने केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की।
इनकी आय कर टीम के लिये आवास के अंदर खाना ले जा रहे लोगों के साथ गेट पर तीखी नोंक-झोंक भी हुई।
घटनाक्रम के मुताबिक जैसे ही कुछ सरकारी कर्मचारी बंद डिब्बों में खाना लेकर आवास के अंदर जाने लगे तो कांग्रेसियों ने इन्हें गेट पर ही रोक लिया और कहा कि बिना जांच कराए कोई भी चीज आवास के अंदर नहीं जाने दी जाएगी। बाद में जांच के बाद खाना अंदर ले जाने दिया गया।
उसी दौरान कांग्रेस के नेता वजीर सिंह पूनिया ने आज यह जारी एक बयान में बिश्नोई के आवास और अन्य प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग के छापों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि भाजपा सरकार कथित तौर पर अपने विरोधियों को दबाने की कोशिश कर रही है।