एसडीएम, प्रत्येक सोमवार को आम जनता की समस्या का करेगें निराकरण

जिले के अनुविभाग नवागढ़, बेरला, साजा तथा मुख्यालय बेमेतरा में प्रत्येक सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आम जनता की समस्या सुनकर, उनका निराकरण करेगें

Update: 2018-05-20 17:42 GMT

बेमेतरा।  जिले के अनुविभाग नवागढ़, बेरला, साजा तथा मुख्यालय बेमेतरा में प्रत्येक सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आम जनता की समस्या सुनकर, उनका निराकरण करेगें।

कलेक्टर महादेव कावरे ने जिला के सभी चारों सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को इस आषय का निर्देष दे दिया है किन्तु प्रत्येक मंगलवार को पूर्ववत कलेक्टर जनदर्षन संयुक्त जिला कार्यालय में जारी रहेगा।
 

Tags:    

Similar News