चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार

सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है;

Update: 2023-02-02 05:05 GMT

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कबाड़ी ने कुछ दिनों पहले चोरी का सामान खरीदा था। जिसके बाद वह फरार हो गया था।

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कबाड़ी की पहचान शानू उर्फ शाहनवाज निवासी नई आबादी दादरी के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी कबाड़ी चोरी का सामान खरीदने और बेचने का काम करता है।

पिछले दिनों उसने एक साइट से चोरी हुआ लोहे का सामान खरीदा था। इसके बाद वह फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी को दादरी स्थिति उसकी दुकान से गिरफ्तार किया।

Full View

Tags:    

Similar News