स्काउट एवं गाइड के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में भारत स्काउट एवं गाइड दीक्षांत समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा तीन से लेकर आठ तक के लगभग 112 विद्यार्थियों ने भाग लिया;
ग्रेटर नोएडा। जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में भारत स्काउट एवं गाइड दीक्षांत समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा तीन से लेकर आठ तक के लगभग 112 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
समारोह का आरंभ स्कूल के प्रबंधक अरुण केडिया, उप प्रबंधक अमित सक्सेना, प्राचार्या रूबी चंदेल, मुख्य अतिथि जिला कमिश्नर स्कॉट एवं गाइड शिवकुमार, जिला ट्रेनर विकास कुमार एवं कादर खान तथा संयोजिका लक्ष्मी सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, तत्पश्चात झंडारोहण कर झंडा गान गाया गया।
समारोह के दौरान कब एवं बुलबुल को स्काउट एंड गाइड की शपथ भी दिलाई गई तथा विद्यार्थियों को स्काउट एवं गाइड के इतिहास, उनकी जिम्मेदारियों तथा नियम कायदों से अवगत कराया गया एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान समारोह में विभिन्न प्रकार की तालियों का अभ्यास भी कराया गया जैसे- स्वागत ताली, रॉकेट ताली तथा विशेष ताली आदि। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक स्कूल के सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में लेफ्टिनेंट अंजना वर्मा, एनसीसी एएनओ तथा अस्तकांत दास ने सभी को धन्यवाद दिया।