स्काऊट गाइड दल पचमढ़ी रवाना
इस मौके पर जिला स्काऊट सचिव रोमन साहू, प्राचार्य के एस कंवर, जे एस साहू प्राचार्य, चौतन्य यदु, रामकुमारी नायक, झामिन मारकंडे उपस्थित थे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-12-08 16:30 GMT
राजिम। भारत स्काऊट गाइड जिला गरियाबंद पदेंन कमिश्नर एसएल ओगरे के निर्देशन व डी ओ सी आशीष साहू के मार्गदर्शन में गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर व् देवभोग ब्लॉक के 50 स्काऊट, गाइड, रोवर, रेंजर व 04 दल प्रभारी पचमढ़ी पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास, एडवेंचर एवं आपदा शिविर में भाग लेने हेतु राजिम से पचमढ़ी रवाना हुए। इस मौके पर जिला स्काऊट सचिव रोमन साहू, प्राचार्य के एस कंवर, जे एस साहू प्राचार्य, चौतन्य यदु, रामकुमारी नायक, लुकेश्वर प्रधान, पूरन लाल साहू, दुष्यंत वर्मा, प्रेमलाल साहू, झामिन मारकंडे उपस्थित थे।