सिंधिया हुए हैरान जब बिजली मंत्री के सिर पर जलने लगा बिजली का बल्ब
यह वायरल वीडियो में सिंधिया को ठहाके लगता देख खुश हुए लेकिन ऊर्जा मंत्री जी पर तंज करते भी नजर आए। शहर में बिजली कटौती बड़ी समस्या बनी हुई है। रोज घंटो की अघोषित बिजली कटौती हो रही है;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-06-26 10:24 GMT
ग्वालियर: क्या मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री के शरीर में करंट दौड़ता है? क्या मंत्री जी में ऐसी ऊर्जा है जो बिजली का बल्ब भी जला दे? ग्वालियर में एक निजी कार्यक्रम में ऐसी घटना हुई कि वहां बैठे हर शख्स के मन में यही सवाल उठने लगे। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सिर पर रखते ही बल्ब जलने लगा। यह सारा घटनाक्रम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में हुआ और घटनाक्रम देखकर सिंधिया जी न केवल हैरान हो गए बल्कि जोर जोर से ठहाके भी लगाने लगे।
एक निजी कार्यक्रम में जादूगर दुर्गा प्रसाद बकना पहुंचे थे। वे मंचासीन अतिथियों का स्वागत करने भी पहुंचे। जादूगर ने एक बिन तार का बल्ब बिजली मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के सिर पर रख दिया और सिर पर रखते ही बल्व जगमगा उठा।जादूगर का कमाल देख सिंधिया हंस पड़े। लेकिन जब खुद सिंधिया ने भी बल्व चैक करने के लिए जादूगर के सिर पर रखा तो वह नहीं जगमगाया। इसे देख सिंधिया सहित वहां उपस्थित सभी लोगों ने खूब ठहाके लगाए।
किसी ने वीडियो बनाकर यह पूरी घटना कैद कर ली और सोशल मिडिया पर वायरल कर दी। रविवार शाम तक यह वायरल वीडियो हर किसी के पास पहुंच चुका था। लोग वायरल वीडियो में सिंधिया को ठहाके लगता देख खुश हुए लेकिन ऊर्जा मंत्री जी पर तंज करते भी नजर आए। शहर में बिजली कटौती बड़ी समस्या बनी हुई है। रोज घंटो की अघोषित बिजली कटौती हो रही है। मंत्री जी के सिर पर बल्ब जलता देख लोग तंज करने लगे कि इसी ही तकनीक मंत्री जी अभी के सिर पर करा दें तो बिजली कटौती से राहत मिले।