सिंधिया ने लहार के विकास को लेकर गोविंद सिंह पर किया हमला
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर आज बिना नाम लिए हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लहार से कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह पर जमकर हमला किया;
By : एजेंसी
Update: 2023-08-12 10:09 GMT
भिंड। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर आज बिना नाम लिए हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लहार से कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह पर जमकर हमला किया।
श्री सिंधिया ने जिले के लहार के भाटनताल मैदान में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सात बार में देख लिया, आपके यहां क्या विकास कार्य हुए। कुछ लोग मानते हैं कि लहार उनकी ‘बपौती’ है। अबकी बार भाजपा से प्रत्याशी कोई भी हो, क्या आप परिवर्तन के लिए तैयार हैं।
उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित लोगों से हाथ उठाकर बोलने के लिए कहा कि क्या आप कांग्रेस में बड़े और छोटे भाई की जोड़ी देखना चाहते हैं या भाजपा के शिव और ज्योति की जोड़ी।