जम्मू-कश्मीर में एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल

जम्मू-कश्मीर में एक फरवरी से सभी निजी और सरकारी स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा। जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी;

Update: 2021-01-23 08:49 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एक फरवरी से सभी निजी और सरकारी स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा। जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए पिछले साल मार्च में स्कूलों को बंद किया गया था। हालांकि विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई करते रहे।

सरकारी स्कूल शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव बीके सिंह के आदेश अनुसार मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों सहित सरकारी शिक्षण संस्थानों को खोला जाएगा। आदेश के मुताबिक जम्मू क्षेत्र में नौंवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल एक फरवी से खोले जाएंगे जबकि कश्मीर और जम्मू क्षेत्र के शीतकालीन क्षेत्र के स्कूलों को निर्धारित समय पर खोला जाएगा।

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी किया है।

Full View

Tags:    

Similar News