छात्रा ने यमुना में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाया
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में शनिवार को एक छात्रा ने नए यमुना पुल से छलांग लगा दी।
By : एजेंसी
Update: 2017-10-22 16:25 GMT
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में शनिवार को एक छात्रा ने नए यमुना पुल से छलांग लगा दी। छात्रा जैसे ही नदी में कूदी, वहां से गुजर रहे गोताखोरों ने उसे देख लिया और तुरंत वहां पहुंचकर छात्रा की जान बचाई। बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार में मां और भाई ने उसकी परवरिश की है।
छात्रा मिर्जापुर की रहने वाली है और इलाहाबाद के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। घटना के समय पुल पर लोगों का जमावड़ा लग गया।पुलिस ने छात्रा को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने परिवारवालों को सूचना दे दी है। छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।