हैदराबाद में छात्रा की स्कूल बस से गिरने से मौत​​​​​​​

 तेलंगाना में हैदराबाद के निकट वनस्थलीपुरम में साहेबनगर में आज एक स्कूली छात्रा की बस से गिरने से मौत हाे गई;

Update: 2018-01-20 13:01 GMT

हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद के निकट वनस्थलीपुरम में साहेबनगर में आज एक स्कूली छात्रा की बस से गिरने से मौत हाे गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहली कक्षा की छात्रा अंजलि प्रशांति विद्यानिकेतन स्कूल की छात्रा थी आैर बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिसकी वह से सड़क पर गिर गई।

उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

Tags:    

Similar News