बारहवीं की परीक्षा में असफल रहने पर छात्रा ने की आत्महत्या
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर स्थित खटीमा में बारहवीं की परीक्षा में असफल रहने पर एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली;
नैनीताल। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर स्थित खटीमा में बारहवीं की परीक्षा में असफल रहने पर एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
खटीमा पुलिस थाना के प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र गौरव ने बताया कि बूढ़ाबाग क्षेत्र की रहने वाली शालू सक्सेना (19) बाहरवीं कक्षा में पढ़ती थी। गुरुवार को उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं के परीक्षा परिणाम में असफल होने के बाद वह अवसाद में आ गयी और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद शव परिवालों को सौंप दिया गया। इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि घर वाले पोस्टमार्टम भी नहीं कराना चाहते थे लेकिन कानूनी प्रावधान के चलते ऐसा कराना पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम कल ही घोषित हुए हैं।