स्कूल में शिक्षक बच्चों से बनवा रहे खाना

गाजियाबाद के विकास नगर के प्राथमिक विद्यालय में मासूम छात्राओं से खाना बनवाने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया

Update: 2018-02-12 15:38 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद के विकास नगर के प्राथमिक विद्यालय में मासूम छात्राओं से खाना बनवाने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

आरोप है यह भी है कि विद्यालय का एक कमरा अध्यापिकाओं ने निजी शौचालय बनाया है। इसमें छात्राओं से पानी डलवाकर सफाई कराई जाती है। एसडीएम एवं बीएसए को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। शनिवार सुबह लोनी के विकास नगर गांव के प्राथमिक विद्यालय की रसोई में स्कूल की दो छात्राएं महिला मजदूर के साथ खाना बनवा रही थीं।

एक युवक ने रसोई में आटा गूंथ रहीं छात्राओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एबीएसए करुणा शर्मा का कहना है कि स्कूल प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्राओं की मां स्कूल में मिड डे मील बनाती हैं। छात्राएं अपनी मां के पास रसोई में चली गई थीं, लेकिन खाना बनाने की बात गलत है।

एबीएसए ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। अभिवावकों का आरोप है कि विद्यालय के एक कमरे को अध्यापिकाओं ने निजी शौचालय बनाया हुआ है। जिसमें छात्राओं से ही पानी डलवाकर सफाई कराई जाती है। एसडीएम इंदू प्रकाश का कहना है कि दोनों ही मामले उनके संज्ञान में आए हैं, लेकिन शनिवार को स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी। सोमवार को वह स्कूल में पहुंचकर मामले की जांच करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News