स्कूल का प्रधानाचार्य गिरफ्तार
सलारपुर स्थित गजराज कालोनी में सोमवार सुबह स्कूल की दीवार गिरने हुई दो बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है;
नोएडा। सलारपुर स्थित गजराज कालोनी में सोमवार सुबह स्कूल की दीवार गिरने हुई दो बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अभी पांच आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
बता दें कि सलारपुर में न्यू केएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को हिंदी विषय की अर्द्घवार्षिक परीक्षा चल रही थी। कक्षा एक के 14 छात्र दीवार के पास बैठकर परीक्षा दे रहे थे। दीवार की दूसरी तरफ खाली प्लॉट में जेसीबी मशीन से भराव के लिए मिट्टी डाली जा रही थी।
स्कूल की दीवार घटिया समाग्री से बनी हुई थी। जिस कारण मिट्टी का ज्यादा दबाव पड़ने पर दीवार बच्चों के ऊपर गिर गई। स्थानीय लोगों द्वारा मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में कक्षा एक के छात्र विवेक, भूपेंद्र, आशीष, आकाश, नैतिक, रेशू और बबलू घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान विवेक यादव और भूपेंद्र की मौत हो गई थी।
हादसे के बाद लोगों ने दोनों बच्चों का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। जिसके बाद प्रशासनिक अफसरों ने दोनों बच्चों के लिए 4-4 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की थी। पुलिस ने इस मामले में स्कूल मालिक अमित भाटी, प्लॉट मालिक देशराज व उसका बेटा सुमित भाटी, स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सोलंकी, प्रधानाचार्य संजीव झा और अज्ञात जेसीबी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार थे। पुलिस ने सोमवार रात को प्रधानाचार्य संजीव झा को सेक्टर-107 स्थित महर्षि आश्रम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि घायल बच्चों के इलाज का खर्च का वहन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी अमित भाटी समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दी जा रही है। देर रात तक पुलिस ने आरोपियों के घरों और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी। इनके घरों पर ताला लटका हुआ है। पुलिस को आशंका है कि सभी गिरफ्तारी पर स्टे लेने के लिए हाइकोर्ट कोर्ट जा सकते हैं। लिहाजा, नोएडा पुलिस इलाहाबाद हाइकोर्ट में भी मुखबिर से मदद ले रही है। पुलिस का कहना है कि स्टे मिलने के बाद आरोपी पीड़ित परिजन पर दबाव बनाकर समझौते का प्रयास करेंगे। इसलिए उनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
बीएसए ने तहरीर देकर खुद का बचाव किया
बेसिक शिक्षा अधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद ने भी स्कूल के स्कूल मालिक व स्टाफ के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में तहरीर दी है। मगर तहरीर में बीएसए ने घटनक्रम नहीं लिखा है। न तो ठीक से शिकायत में स्थान लिखा गया है और न ही किसी आरोपी का नाम लिखा गया है। महज चार लाइन की शिकायत देकर अपना बचाव कर लिया है। पुलिस का कहना है बीएसए की शिकायत को दर्ज की गई एफआईआर में ही जोड़ दिया जाएगा।
जल्द मिलेगी मुआवजा राशि
एसडीएम दादरी अंजनी कुमार ने सोमवार शाम आर्थिक मदद दिलाने का प्रस्ताव बनाकर डीएम को भेजा था। इस प्रस्ताव को डीएम ने स्वीकार कर लिया है और मुआवजा की राशि जल्द ही परिजन को सौंप दिया जाएगा।